बरेली। प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों को भाई के घर जाकर राखी बांधने के लिए रोडवेज के साथ ही इलेक्ट्रिक सिटी बस मे भी सफर मुफ्त किया है। भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और उनकी लंबी उम्र की कामना की। बसों की कमी के कारण बहनों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। बस अड्डों पर खासी भीड़ रही। पुराना रोडवेज, सेटेलाइट पर यात्रियों की भीड़ उमड़ी। बसों को पकड़ने के लिए लोग कई बार आपस में जिद्दोजहद करते नजर आए। हालांकि इस बार परिवहन निगम ने अपने सभी रूट पर काफी संख्या में अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया था, लेकिन उसके बाद भी यात्रियों के लिए बसे कम पड़ गई। कुतुबखाना, कोहाड़ापीर, बड़ा बाजार, शील चौराहा समेत कई इलाकों में राखियों की जमकर बिक्री हुई। गुरुवार की रात कई इलाकों में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक किया, उनको राखी बांधी और मुंह मीठा कराया। साथ ही उनकी सेहत के लिए प्रार्थना की।।
बरेली से कपिल यादव