शेरकोट/बिजनोर- शेरकोट फत्तेनगर अंबेडकर धर्मशाला के सामने नेशनल हाईवे पर गलत साइड से सर्विस रोड पर आ रहे तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने सर्विस रोड पार करते सचिन को मारी टक्कर। सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया दुर्घटना घटने पर तुरन्त वहां नगर वासियों का जमावड़ा लग गया और सचिन को तुरंत नज़दीकी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया चिकित्सक ने सचिन के सर में गंभीर चोट बताईऔर रेफर कर दिया वहि दूसरे मोटरसाइकिल चालक सुशील पुत्र ओमप्रकाश निवासी नंद गांव थाना शेरकोट का जोरदार टक्कर से दाएं पैर दो जगह से हड्डी फैक्चर हो गयी ओर कार चालक आशुतोष पुत्र के.सी. पांडे निवासी हल्द्वानी को नगर वासियों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया कार चालक के कोई चोट नहीं आई ,कार चालक, कार ,व बाइक को पुलिस ने अपने में कब्जे में लेकर थाने ले गई वही घायल सचिन की हालत नाजुक बताई जा रही है
रिपोर्ट -अमित कुमार रवि