बरेली से शुरू हुई तिरंगा यात्रा, कैलाश मानसरोवर पर हजारों महात्मा करेंगे ध्वजारोहण

बरेली। सोमवार को शहर के जोगी नवादा स्थित श्री वनखंडी नाथ मंदिर से दो माह की तिरंगा यात्रा निकाली गई। मंदिर प्रांगण मे हो रहे धार्मिक कार्यक्रम मे सोमवार को अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री हरि गिरि महाराज के निर्देशन में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर वीरेंद्र आनंद गिरी एवं माता वैभव गिरी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा सैकड़ों महात्माओं के द्वारा निकाली गई। यह यात्रा यूपी उत्तराखंड घूमते हुए सभी प्रमुख मंदिरों को घुमाते हुए कैलाश मानसरोवर पहुंचेगी। यात्रा अक्टूबर माह के अंत मे वहां ध्वजारोहण हजारों महात्माओं के द्वारा किया जाएगा। समाजसेवी गिरधारी लाल साहू ने बताया कि जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर वीरेंद्र आनंद गिरि द्वारा निकाली गई यह यात्रा यूपी उत्तराखंड से होते हुए कैलाश मानसरोवर पर पहुंचेगी। यात्रा मे हजारों महात्माओं द्वारा ध्वजारोहण से संपूर्ण भारतवर्ष में महात्माओं द्वारा एक अच्छा संदेश दिया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा नेता हरिओम राठौर, धर्मेंद्र राठौर रिंकू, सुरभि राठौर, सुरेश चंद्र राठौर, नीतू गोस्वामी, पार्वती प्रजापति, अनिल राठौर, सत्येंद्र राठौर, विशाल राठौर, संजीव शर्मा, दीपक राठौर आदि ने सैकड़ों महात्मा पर पुष्पवर्षा करते हुए यात्रा को विदा किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *