हमीरपुर – 6 अगस्त राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ0 राजकुमार के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं इकाई द्वितीय की स्वयंसेविकाओं को जागरुक करने हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम की कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 शालिनी ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि स्तनपान कराना बच्चे और मां दोनो की सेहत के लिए बेहद जरुरी है,क्योंकि मां के दूध में शिशु के से जुड़े अहम तत्व मौजूद होते हैं। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ0 सबा कौसर ने बताया कि जन्म लेकर से 6 माह के नवजात शिशु को स्तनपान कराना अत्यंत आवश्यक है, यही बच्चों के लिए संपूर्ण आहार है। विशेषज्ञों के अनुसार यह माना गया है कि जिन बच्चों को स्तनपान कराया जाता है | उन बच्चों के जीवन के अगले चरण में मोटापे की समस्या बहुत कम हो जाती है।कार्यक्रम में स्वयं सेविकाओं /छात्राओं ने बढ़- चढ़ कर प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ0 अशोक बाबू, श्रीमती मृदुलता सोनकर, नरेश कुमार ,डॉ0 स्वाति गुप्ता, डॉ0 ज्योति यादव ने भी अपने विचार रखे तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान कियाइस अवसर पर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में श्रीमती सुषमा कुशवाहा तथा परिचारिका श्रीमती ज्ञानवती आदि उपस्थित रहीं।धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी लवकुश कुमार ने किया ।