बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। तहसील मीरगंज क्षेत्र के गांव पनवड़िया मे भूख हड़ताल पर बैठे तीसरे दिन अधिकारी पहुंचे और किसान की जमीन की नाप कर सुपुर्द कर दी। जमीन मिलने के बाद किसान ने भूख हड़ताल समाप्त कर दी। जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के गांव पनबड़िया मे किसान नंदकिशोर गुप्ता जमीन की आस मे तीन दिन से भूख हड़ताल पर बैठा रहा। गुरुवार को तीसरे दिन एसडीएम मीरगंज वेद प्रकाश मिश्रा, ट्रेनी एसडीएम मधुसूदन गुप्ता, सीओ चकबंदी, एसीओ चकबंदी चंदन सिंह सहित दो लेखपाल व पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। अधिकारियों ने किसान को समझाया और जमीन नाप कर देने की बात कही। किसान ने मौके पर ही जमीन नाप कर देने को डटा रहा। अधिकारियों ने चकबंदी टीम से मौके पर ही जमीन की पैमाइश कराई। पैमाइश कराने के दौरान गांव के ही एक पूर्व प्रधान ने शराब पीकर हंगामा किया। एसडीएम ने पुलिस से हंगामा कर रहे युवक को गिरफ्तार कराया। बाद मे कुछ लोगों के कहने पर चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। चकबंदी टीम ने मौके पर ही जमीन नाप कर किसान के सुपुर्द की। तब जाकर किसान नंदकिशोर गुप्ता ने हड़ताल समाप्त की। एसडीएम वेदप्रकाश मिश्रा ने बताया कि चकबंदी के समय किसान की जमीन ग्राम समाज मे दर्ज हो गई थी किसान को दूसरा गाटा संख्या जारी कर दिया गया था लेकिन जमीन पर किसान का कब्जा नही था। चकबंदी टीम ने जमीन की पैमाइश कर मौके पर जमीन सुपुर्द कर दी और किसान की भूख हड़ताल समाप्त हो गयी।।
बरेली से कपिल यादव