बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। धनेटा शीशगढ़ रोड पर अज्ञात वाहन ने टेंपो मे मार दी। टक्कर मे पांच घायल राहगीरो को पुलिस ने अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात थाना शाही कस्बे के पंतनगर मोहल्ले के रहने वाले परसादी लाल उम्र 56 बर्ष पुत्र अजुद्दी प्रसाद मीरगंज की बाजार से फल बेचकर घर आ रहे थे। तभी धनेटा मिर्जापुर रोड पर भिटौली नगला के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टेंपो को टक्कर मार दी। जिसमे अजुद्दी प्रसाद तथा उनके साथी नरेश, दुर्गा प्रसाद निवासी सुल्तानपुर, टैम्पू ड्राइवर डोरीलाल निवासी बल्लिया, शगुन निवासी नौगवां गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां गुरुवार को अजुद्दी प्रसाद की मौत हो गई। मौत के बाद पत्नी सुमन एवं तीनों बच्चों का रो रो कर बुरा हाल था।।
बरेली से कपिल यादव