बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बुधवार को कस्बा से महंत बनवारी लाल गंगवार और हरदेव गंगवार की अगुवाई करीब दो सौ कांवरियों का जत्था उज्जैन महाकाल बरेली जंक्शन से रवाना हो गया। क्षेत्रीय विधायक व चैयरमैन कृष्णपाल मौर्य समेत कस्बा के लोगो ने सभी कांवरियों को फूल मालाएं पहनाकर जत्थे को विदा किया। महंत बनवारी लाल ने बताया कि करीब दो सौ कांवरियों का जत्था हर बर्ष की तरह इस बार उज्जैन महाकालेश्वर पर जल अभिषेक करेगा। जत्थे मे रजनीश गंगवार, चंद्रपाल मौर्य, त्रिलोकी गंगवार, संजय सिंह चौहान, केपी गंगवार, अनूप सिंह, चेतराम गंगवार, सत्यपाल गंगवार, अजय गुप्ता, विकास भारद्वाज, अनुज भारद्वाज, भुवनेश गंगवार, बन्टी मौर्य, विपिन जायसवाल, अजय गुप्ता, सूरज सिंह आदि समेत करीब दो सौ लोग रवाना हुए।।
बरेली से कपिल यादव
