प्रयागराज।जिस प्रकार मानव जीवन को प्रयावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए पेड़ लगाने की आवश्यकता होती है उसी प्रकार आँखों की देख भाल से दृष्टि भी संतुलित की जाती है।इसी बात को आम जन को समझाने और लोगों को सृष्टि और दृष्टि मानव जीवन के लिए कितने उपयोगी हैं इसके लिए मदर टेरेसा फाउंडेशन के बैनर तले विभिन्न क्षेत्रों की झुग्गी झोपड़ी बस्तियों मे जाकर लोगों को जागरुक किया गया।मदर टेरेसा फाउंडेशन और नाज़ इन्सटीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साईन्सेज़ एण्ड हास्पिटल के डॉक्टर नर्सेज़ और स्टाफ ने जहाँ मलिनबस्ती और झुग्गी झोपड़ी मे स्वच्छता के अभाव मे रोग ग्रस्त होने वाले परिवार को स्वच्छ रहने के टिप्स देने के साथ आँखों की जाँच और मुफ्त दवाई दी गई वहीं डॉक्टर अभिषेक कनौजिया के जन्मदिन पर बस्ती के बच्चों को चिप्स के पैकेट ,बिस्किट के पैकेट ,चॉकलेट आदि भी बाँटी गई।डाक्टरों ने सृष्टि पर प्रयावरण की रक्षा को पेड़ भी लगाए और राहगीरों को पीपल ,नीम ,पाकड़ के साथ अन्य प्रकार के पौधे भी बाँटे।सभी ने मिलकर मदर टेरेसा फाउंडेशन के चिकित्सा प्रकोष्ठ के महानगर चेयरमैन डॉ अभिषेक कनौजिया का केक काट कर जन्मदिन भी मनाया।हास्पिटल की संचालिका डॉ नाज़ फात्मा ने कहा सृष्टि और दृष्टि मानव जीवन के लिए कितनी उपयोगी और ज़रुरी है इसको संतुलित बनाने के उपायों पर इस प्रकार के आयोजन को और व्यापक स्तर पर आयोजित करते रहना चाहिये।कई अन्य लोगों ने भी इस विषय पर गम्भीरतापूर्वक चर्चा भी की।कार्यक्रम नाज़ इन्सटीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साईन्सेज़ एण्ड कालेज की संस्थापक नाज़ फात्मा ,हास्पिटल व कालेज के संचालक अमित यादव ,मदर टेरेसा फाउंडेशन के महानगर चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,डॉ जमशेद अली ,डॉ हरप्रीत कौर ,डॉ आरिफा डॉ शाहिदा ,डॉ इशान ज़ैदी ,डॉ अरशद सिद्दीक़ी ,डॉ काशिफ ,परवेज़ अन्सारी ,डॉ अभिषेक कनौजिया ,नज़र फातिमा ,सना फातिमा ,शिवम यादव ,सारा सिद्दीक़ी ,पूनम ,मान उमा ,सीमा ,रंजीत आदि के साथ अन्य स्टाफ व नर्स शामिल रहे।