बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालय, अस्पताल, फर्नीचर, स्मार्ट क्लासेज साइंस लैब को प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की गाइड लाइन में शामिल किया जाए। शनिवार को जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने शिक्षा विभाग, क्रीड़ा विभाग तथा अन्य विभागों से आए प्रस्तावों पर चर्चा की। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी से कहा कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अन्तर्गत क्लस्टर का चिन्हाकन किया जाए। उन्होंने कहा कि 300 खिलाड़ियों को ठहरने के लिए एक स्थान चिन्हित किया जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि से सम्पर्क कर योजना के बारें मे भी अवगत कराया जाए। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर, मीरगंज तथा बहेड़ी अनुपस्थित होने पर जिलाधिकारी ने कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. आरडी. पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी योगेश पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, उप जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव