बरेली। सावन का महीना शुरू हो चुका है ऐसे मे बरेली मे प्रशासन अलर्ट मोड पर है। शनिवार को एसएसपी, एडीजी, आईजी और एसपी सिटी ने सभी मंदिरों का दौरा किया। इस दौरान मंदिर के पुजारियों से सभी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम के बारे में जाना। वहीं मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया। अधिकारीयो ने मंदिरों के पुजारियों को दिशा निर्देश भी दिए और कहा कि किसी प्रकार की कांवड़ियों को परेशानी न हो उसका खास तौर से ख्याल रखे। इसके अलावा कोई भी अनहोनी न हो उसको लेकर चेतावनी जताई। शांतिपूर्ण तरीके से सावन माह मे कांवड़ यात्रियों को कोई दिक्कत न आये।।
बरेली से कपिल यादव