बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। वृक्ष गंगा अभियान के तहत गायत्री परिवार द्वारा यूपीएस औंध मे फलदार, फूलदार और छायादार पौधरोपण किया गया। गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिनेश पांडे ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण से जूझ रहे समूचे विश्व में पौधरोपण करना परम पुनीत कार्य है। पेड़ पौधे कार्बन डाइऑक्साइड गैस अवशोषित करते हैं एवं प्राण वायु ऑक्सीजन छोड़ते हैं। यह हमारे लिए फल, फूल,अनाज, औषधि आदि प्रदान करते हैं। गायत्री परिवार द्वारा चलाया जा रहा वृक्ष गंगा अभियान एक महान योजना है। इस अवसर पर समाजसेवी सौरभ पाठक, समाजसेवी व कुर्मी क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष चेतराम गंगवार, प्रधानाप्यापक राहुल यदुवंशी और रोजगार सेवक दिग्विजय पाल रहे। विद्यालय वाटिका को और आकर्षक बनाए रखने के लिए इं. प्रधानाध्यापक राहुल यदुवंशी ने सभी का आभार व्यक्त किया।।
बरेली से कपिल यादव