बरेली। खाद्य विपणन व रसद विभाग के आरएमओ राममूर्ति वर्मा, डिप्टी आरएमओ सुनील भारती का ट्रांसफर हो गया है। राममूर्ति वर्मा को मुख्यालय से अटैच किया गया है जबकि सुनील भारती को वाराणसी मे नई जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि राममूर्ति वर्मा का तबादला रुकने की भी कई दिनों से चर्चा चल रही थी लेकिन वे मंगलवार को बरेली से रिलीव हो गए। यहां गोरखपुर के संजीव कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। शाहजहांपुर से कमलेश पांडे को डिप्टी आरएमओ के पद पर नई तैनाती मिली है। प्रदेश सरकार ने जिन अधिकारियों के तीन साल पूरे हो चुके थे। उनकी तबादला एक्सप्रेस दौड़ाई। आरएमओ राममूर्ति वर्मा और डिप्टी आरएमओ सुनील वर्मा भी को तबादला एक्सप्रेस का सामना करना पड़ा था। हालांकि सुनील भारती बरेली मे लंबी पारी खेल गए। चार साल से भी अधिक का कार्यकाल रहा। वे व्यापारियों, राइस मिलर्स आदि के चहेते अधिकारियों मे थे। चावल रिकवरी मामले मे बरेली प्रदेश का नंबर वन मंडल रहा। यहां शत प्रतिशत चावल की रिकवरी करा ली गई। चावल न देने वाले कई राइस मिलर्स को कुर्की की कार्यवाही का भी सामना करना पड़ा। शाहजहांपुर से आए कमलेश पांडे व गोरखपुर से आए नए आरएमओ संजीव कुमार ने चार्ज संभाल लिया है।।
बरेली से कपिल यादव