पद्मावती क्रिकेट क्लब व फील्ड मास्टर्स के बीच होगा बरेली प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला

*पद्मावती टीम पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी है

बरेली – क्रिकेट मास्टर्स क्लब समिति द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम में बरेली प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रॉफी के चौथे दिन पहला सेमी फाइनल पेरेंट्स एसोसिएशन एवं फील्ड मास्टर्स के बीच खेला गया, फील्ड मास्टर्स की टीम द्वारा 20 ओवर में 4 विकेट के नुक्सान पर 216 रनों का विशाल लक्ष्य पेरेंट्स एसोसिएशन के सामने रखा गया। पहले सेमी फाइनल मैच की शुरुवात के अवसर पर क्रिकेट मास्टर्स क्लब समिति के पदाधिकारियों ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात कर मैच के लिए अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की। विशाल स्कोर का पीछा करते हुए पेरेंट्स एसोसिएशन 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 181 रन ही बना सकी । मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी फील्ड मास्टर्स के खिलाड़ी अर्पित तरफदार को क्रिकेट मास्टर्स क्लब समिति के पदाधिकारियों द्वारा प्रदान की गई । क्रिकेट मास्टर्स क्लब समिति के आशीष जौहरी ने बताया कि संभावित इस टूर्नामेंट का फाइनल अगले रविवार को खेला जाएगा। जिसकी सूचना दोनो ही फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को प्रदान का दी जाएगी। इस अवसर पर रवि भदोरिया, अंकुर सक्सेना, आशीष जौहरी, रोहित रेक्रीवाल, डॉ शिवम अग्रवाल, डॉ विनोद राठौर, डॉ अमित राठौर, नवनीत सक्सेना, डॉ शिवम काम्थान, सूर्य प्रकाश शर्मा, अखिलेश पटेल, प्रदीप पंडित, आईआईए टीम के कप्तान रजत महरोत्रा,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *