बरेली – आज शुक्रवार 8 जुलाई को माननीय सदस्या उ.प्र. राज्य महिला आयोग श्रीमती मिथिलेश अग्रवाल की अध्यक्षता में मिशन शक्ति 4.0 के अन्तर्गत महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन अपरान्ह 1ः30 बजे सर्किट हाउस में किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. आर.़ डी. पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार, क्षेत्राधिकारी (प्रथम) सुश्री श्वेता यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरपाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विनय कुमार, श्रीमती कनक लता उ.नि. महिला थाना, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पैनल अधिवक्ता श्रीमती हरिंदर जीत कौर चड्ढा, पीएलवी श्रीमती मिथलेश गंगवार, साधना कुमारी, वंदना सिंह, प्रभा, सावित्री रानी अग्रवाल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
माननीय सदस्या राज्य महिला आयोग श्रीमती मिथिलेश अग्रवाल के समक्ष कुल 18 शिकायतें लिखित रूप में प्राप्त हुईं, जिसमें कुछ शिकायतें पुलिस विभाग से सम्बन्धित, कुछ शिकायतें माननीय न्यायालय में दर्ज थीं तथा कुछ शिकायतें पेंशन से सम्बन्धित एवं दो मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के आवेदन के सम्बन्ध में थीं। उन्होंने प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। प्राधिकरण द्वारा नियुक्त पैनल अधिवक्ता व पीएलवी ने सभी महिलाओं को विधिक व कानूनी जानकारी दी।
मा. सदस्या ने समस्त पीड़िताओं से कहा कि महिला आयोग आपकी हर समस्या के समाधान के लिये प्रयासरत है। उन्होंने महिलाओं से अपील की है कि समाज में हो रहे महिलाओं एवं बालिकाओं के शोषण के प्रति अपनी चुप्पी तोड़ें, साथ ही अपनी शिकायत मुख्यतः हेल्पलाइन नम्बरों 1090, 181, 112 पर दर्ज कराते हुए महिला आयोग को भी अवगत कराते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को अपने साथ होने वाले शोषण के विषय में जानकारी दें। उन्होंने कहा कि महिलायें एवं बालिकायें अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए जागरूक बने। उन्होंने कहा कि महिला आयोग आपकी हर समस्या के लिये प्रयासरत है साथ ही मा. मुख्यमंत्री एवं मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के सतत विकास हेतु निरंतर कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं।
मा. सदस्या राज्य महिला आयोग ने राजकीय महिला शरणालय सम्बद्ध मानसिक रूप से अविकसित महिलाओं का प्रकोष्ठ का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय राज्य महिला आयोग को जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अवगत कराया कि संस्था का पुराना भवन जर्जर होने के फल.स्वरूप नगर निगम द्वारा संचालित अस्थाई आश्रय गृह में शिफ्ट करा दिया गया है, जिसमें संवासिनियों को सुरक्षा के साथ रखा गया है व अन्य सभी सुविधाएं पूर्व की भांति उपलब्ध करायी जा रही हैं। निरीक्षण के समय संस्था में साफ-सफाई संतोषजनक व अन्य सुविधाएं सुचारू रूप से तथा संस्था संचालन ठीक प्रकार पाया गया। मा. सदस्या ने सहायक अधीक्षिका को निर्देशित किया कि संवासिनियों को ट्रेनिंग प्रोग्राम से जोड़ा जाये ताकि वह रोजगार परक बन सकें एवं समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें तथा प्रकोष्ठ में आवासित संवासिनियों की काउन्सलिंग कराकर उनका पता ट्रेसआउट कराया जाये एवं उनको पुर्वासित कराये जाने के यथोचित कार्यवाही की जाये।
बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट