बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। विवादित खेत मे खड़े पॉपलुर के पेड़ एक पक्ष ने काट लिए।दूसरे पक्ष ने पुलिस से शिकायत करके कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना क्षेत्र के गांव चिटौली निवासी शिवअवतार शर्मा और महेश शर्मा ने खिरका सीएचसी के सामने डेढ़ बीघा रकवा का खेत शामिल मे खरीदा था। खेत के बटवारे को लेकर विवाद होने पर महेश शर्मा ने एसडीएम कोर्ट मे बटवारे का मुकदमा डाल दिया। कोर्ट में विवाद चलने के बाबजूद महेश शर्मा पर दूसरे पक्ष शिवअवतार शर्मा ने खेत मे खड़े पॉपलर के पेड़ काटने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव