बरेली। बाढ़ एवं आपदा के हालात से निपटने के लिये अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह की अध्यक्षता मे रामगंगा नदी किनारे स्थित ग्राम चौबारी मे डूबते हुये लोगों को बचाने का अभ्यास किया। गुरुवार को रामगंगा समेत बरेली से गुजरने वाली है नदियों के किनारे बसे गांव में बाढ़ से बचाव का मॉक ड्रिल किया गया। सायरन बजते ही नदी से सारे बाढ़ प्रभावित गांव में बचाव टीमे दौड़ पड़ी। मोटर बोट के जरिए अधिकारियों ने बचाव कार्य की निगरानी की एनडीआरएफ की टीमों ने लोगों को पानी से निकाला स्ट्रेचर पर डाल कर एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल भेजा। गांव में राहत और बचाव का काम चलता रहा। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। मौके पर उपस्थिति लोगों को बाढ़ के पानी से बचाव हेतु लाईफ जैकेट, लाइफ वॉय, बोटलराफ्ट, पानी की केन आदि बाढ़ से बचाव सम्बन्धी उपकरणों का प्रयोग करना बताया गया। बाढ़ प्रभावितों को राहत शिविर पं. दीनदयाल स्कूल चौबारी मे खाद्यान्न आदि आवश्यक वस्तुओं के वितरण का भी प्रदर्शन किया गया। अपर जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी सदर ने लोगों को बाढ़ से बचने के उपाय बताये और यह भी बताया गया कि बाढ़ से पूर्व, बाढ़ के दौरान, बाढ़ के उपरान्त क्या क्या उपाय करने चाहिये। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर कुमार धर्मेन्द्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाली, डिप्टी कमांडेंट बीएसएफ, तहसीलदार सदर, पीएसी, एनडीआरएफ, चिकित्सा विभाग, पूर्ति विभाग, परिवहन विभाग, अग्निशमन विभाग, बाढ़ खण्ड, सिविल डिफेन्स, पशु चिकित्सा विभाग सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव