भीषण गर्मी में घंटों बिजली की कटौती, जनता हुई बेहाल, फोन रिसीव नही करते बिजली कर्मचारी

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। प्रदेश सरकार के 24 घंटे बिजली देने के वादे बरेली मे साफ तौर पर हवा होते हुए दिखाई दे रहे हैं। वही दिन में जलती स्ट्रीट लाइटे साफ तौर पर ये दर्शाती है कि बिजली विभाग कितनी गंभीरता से अपना काम कर रहा है। जिस वजह से बिजली की खपत ज्यादा होती है। लेकिन इस बात से किसी को कई फर्क नही पड़ता है। नेता बस चुनावी मौसम मे जनता का हाल पूछते है और चुनाव के बाद गायब हो जाते है। आपको बता दें कि भीषण गर्मी मे यहां लोगों को घंटों बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ रहा है जो आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन गया है। आलम ये है कि अगर लोग पावर हाउस के कर्मचारी फोन को लगाते हैं तो कर्मचारी घंटों फोन नही उठाते हैं। वही अपने फोन को फ्लाइट मोड पर लगा देते है। आम जनता की परेशानी से न तो सरकारी सरकारी विभाग और न सरकार किसी को कोई मतलब है। बरेली के पुराना शहर स्थित जगतपुर पावर हाउस कई क्षेत्रों आकाशगंगा कॉलोनी, मौर्य मंदिर, कटरा चांद खां, सतीपुर कृष्णा नगर कॉलोनी, मां वैष्णो पुरम कॉलोनी जैसी तमाम कॉलोनियों मे रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है। वही इज्जतनगर नगर के क्षेत्र मे एक कालोनी (गाधीपुरम) ऐसी है जिसमे तीन फीडर से सप्लाई दी जा रही है जिसमे किला फीडर और इज्जतनगर फीडर की सप्लाई मे गनीमत है लेकिन जिस क्षेत्र मे देहात क्षेत्र से सप्लाई दी जा रही है उनकी हालत सबसे ज्यादा खराब है उस पर कर्मचारियों द्वारा सही जबाव न मिलने से क्षेत्रवासियों मे बहुत रोष है कल पूरी रात इस क्षेत्र को सप्लाई नही मिली लेकिन दो फीडर की सप्लाई चालू रही।कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से इस क्षेत्र को शहर फीडर से जोडने का आग्रह किया गया किन्तु हमेशा ही नजरअंदाज किया गया।

फतेहगंज पश्चिमी मे गांव खिरका जगतपुर, उनासी, मनकरी, पनवड़िया सहित मोहल्ला साहूकारा, माली, भिटौरा आदि भीषण गर्मी के चलते लाइट की कटौती दिन से लेकर रात तक बढ़ती नजर आ रही है। वही जब इसकी जानकारी के लिए पावर हाउस के लिए फोन करो तो कर्मचारी फोन नही उठाते हैं। इस बात पर जनता को आक्रोश है कि विद्युत विभाग के कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक फोन नही उठाते हैं। ऐसे में सवाल सरकार से लेकर विद्युत विभाग पर उठता है जिसकी लापरवाही के चलते आम जनता को आखिर कब तक भीषण गर्मी में बिजली की समस्या से जूझना पड़ेगा।।

बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *