बरेली। प्रमुख सचिव परिवहन विभाग एवं महानिदेशक उपाम व नोडल अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने मंगलवार को होने वाले वृहद वृक्षारोपण की तैयारियों का विभिन्न नर्सरी का निरीक्षण किया। तहसील फरीदपुर में टिसुआ नर्सरी का निरीक्षण कर उन्होंने वृक्षारोपण को सफल बनाने हेतु लोगों के साथ बैठक की। बैठक में प्रमुख सचिव ने ग्रामवासियों से विचार विमर्श भी किया। प्रमुख सचिव को उप जिलाधिकारी ने अवगत कराया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के 10-20 व्यक्तियों को चिन्हितकर पौधारोपण के लिए स्थल तैयार कर लिया गया है। उन्हें अवगत कराया गया कि किसान सम्मान निधि प्राप्त किसानों 10-10 पौधे दिए गए है। जिन्हें वह अपने खेत की मेड़ पर लगायेगें। प्रमुख सचिव ने इसके बाद तहसील नवाबगंज रेंज की हाफिजगंज की पौधशाला का निरीक्षण किया। बहां अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। तहसील के सभी कालेजों एवं स्कूलों मे भी पौधारोपण किया जाएगा। एल वेंकटेश्वर लू ने सीबीगंज रेंज मे वृहद वृक्षारोपण होने वाली तैयारियों को स्थलीय निरीक्षण किया। उन्हें अवगत कराया गया कि 14-15 एकड़ मे पौधारोपण कराया जाना प्रस्तावित है। गड्ढे आदि तैयार कर लिए गए है। प्रमुख सचिव ने ग्राम वासियों को पौधों की सुरक्षा हेतु उपाय करने के सुझाव दिए।।
बरेली से कपिल यादव