सनी हत्याकांड के आरोपित के अवैध होटल व गोदाम पर चला बुलडोजर

बरेली। थाना कैंट क्षेत्र के मोहल्ला सदर बाजार मे रोटी लेने के विवाद मे सनी की हत्या वहां के दबंग ढाबा संचालकों ने कर दी थी। ढाबा संचालक ने दुकान के पास अवैध अतिक्रमण करते हुए टीन शेड भी डाल रखे थे। मामले की गंभीरता को समझते हुए सोमवार को कैंट बोर्ड के अफसरों ने बुलडोजर ले जाकर वहां पर निर्माण काल ढहा दिया। इस दौरान पुलिस ने उनके द्वारा आसपास किए गए अन्य कब्जे भी गिरा दिया। वही पुलिस की इस कार्रवाई से हत्या के मामले में फरार चल रहे पांचवें आरोपित पार्षद अब्दुल हामिद के बेटे नाजिम के घर भी बुलडोजर के खौफ से हड़कंप मचा हुआ है। बही जीशान के जेल जाने के बाद गोदाम मे रखे मुर्गा मछली मरकर सड़ने लगे। जिसकी दुर्गन्ध से आस पास के निवासियों का जीना दुश्वार हो गया। सोमवार को सीईओ विवेक सिंह के आदेश पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह और सीओ स्वेता यादव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध मशाल होटल और गोदाम को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। घटनास्थल पर आरोपित ने कई शेड बना रखे थे। आरोपित के खिलाफ कैंट बोर्ड ने कार्रवाई करते हुए वहां मिला सामान भी जब्त कर लिया। सफाई निरीक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि कैंट क्षेत्र मे ढहाए जाएंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *