सीतापुर- सीतापुर के विकासखंड रेउसा मे रविवार 3 जुलाई को रिम्सा के अलग-अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मृत्यु हो गई वही इस घटना में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका रेउसा सीएचसी में इलाज चल रहा है वहीं कुछ की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया है।
अगर घटना की बात करें तो थानगांव थाना क्षेत्र के सीपत पुर में जमीन की नपाई करवा रहे केशन पुत्र रामनाथ रामदेवी पत्नी मूलचंद वह मूलचंद का 12 वर्षीय बेटा वीरेंद्र गंभीर रूप से आकाशीय बिजली गिरने से घायल हो गया, हाथी इसके साथ ही रेउसा थाना क्षेत्र के केवल पुरवा में 36 वर्षीय संजय की जहां आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई वही उसकी 8 वर्षीय बेटी निशा गंभीर रूप से घायल हो गई। दूसरी तरफ दूसरी तरफ सेमरा नागरौली में आकाशी बिजली गिरने से फूलन देवी पत्नी संपत पुत्र छोटेलाल की आकाशी बिजली गिरने से मृत्यु हो गई इनके साथ खेत में धान की रोपाई कर रहे खुशीराम पुत्र मूलचंद शिवराज पुत्र पुत्तू शिवरानी पत्नी शिवराज नीरज पुत्र पुत्तू सुशीला पत्नी रामसेवक गंभीर रूप से घायल हो गए खबर लिखे जाने तक घायलों का रोसा सीएससी में इलाज जारी था।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी