बरेली/सिरौली। नबाबपुरा चौकी के गांव सुकटिया में दबंगों ने एक मजदूर को पेड़ से बांध कर उसकी आंखों में शराब डाल डाल कर बुरी तरह से पीटा है। पीड़ित की पत्नी उसे थाने लेकर पहुंची और थाने गेट पर बैठकर दबंगों पर कार्रवाई की मांग करने लगी। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव सुकटिया उर्फ ताखा के देवराज मज़दूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। देवराज ने बताया कि गांव के शुक्रवार को वह गांव के ही ढाकनलाल के यहां मज़दूरी करने गया था। इसी दौरान गांव के ही दबंग सत्यपाल यादव, छोटेलाल, नेकपाल, पुन्नी और सन्नी हाथों में डंडे लेकर आ गय और गंदी गालियां देने लगे जिसका विरोध करने पर दबंग देवराज को पकड़कर ले आए और पाकड़ के पेड़ से बांध दिया। बांधकर डंडों और लात घूसों से पीटने लगे। वह चिल्लाते रहे और दबंग उसकी आंखों में शराब डाल डाल कर पीटते रहे गांव और मोहल्ले के लोग भी भय के कारण बचाने नहीं आए। दबंग जब पीटकर चले गए तभी उसकी पत्नी ने आकर खोला । और थाने लेकर पहुंची। दबंगों की पिटाई से वह चल नहीं पा रहे हैं आंखों में शराब डालने के कारण आंखों से धुंधला दिखाई दे रहा है। देवराज ने बताया कि उसने एक बार दबंगों का मंदिर के सामने शराब पीने का विरोध जताया था। तब से वह रंजिश मान रहे। भंडारे में भी दबंगों ने उसे पीटा था। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई न करते फैसला करवा दिया था।
पीड़ित को मेडिकल जांच को भेज दिया है। दबंगों पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। अश्विनी कुमार थानाध्यक्ष सिरौली।
दबंगों ने मजदूर को पेड़ से बांध कर पीटा, हालत गंभीर
