नेशनल हाइवे पर ट्रक और डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत

मीरगंज, बरेली। मंगलवार की सुबह नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक और डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत में डीसीएम सवार एक की मौत हो गई जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी की बॉडी काटकर घायल चालक को बाहर निकालना पड़ा लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मंगलवार की सुबह दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रहे डीसीएम और सामने से आ रहे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर से डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। डीसीएम चालक डीसीएम की केबिन में फंस गया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और राहगीरों की मदद से केबिन काटकर चालक को निकाला गया। वही परिचालक भी घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मीरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। डीसीएम चालक दीपक पुत्र बाबूलाल निवासी गांव पतम्प्ला थाना अहरनिया उम्र 26 वर्ष चला रहा था। जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बता दें की टक्कर मारने वाला ट्रक लकड़ी से भरा हुआ था। जिसे विनोद पुत्र शूरवीर निवासी नाहरवाला ठाकुरद्वारा चला रहा था। पुलिस ने विनोद को पकड़ लिया है। हादसे के बाद पुलिस ने डीसीएम को थाने लाकर खड़ा करा लिया है। वहीं लकड़ी भरे ट्रक को भी अनुबिस पुलिस चौकी पर खड़ा करा लिया है। जानकारी के अनुसार लकड़ी भरा ट्रक गलत साइड चल रहा था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *