कानपुर दक्षिण – ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण के मददेनजर शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सर्तकता बरती गई। नमाज के दौरान मस्जिदों के बाहर सुबह पुलिस फोर्स तैनात रहा | जुमे की नमाज के दौरान शुक्रवार को कानून व्यवस्था की कोई स्थिति पैदा न हो इसके लिए गुरुवार से ही पुलिस तैयारी में जुटी थी। गुरुवार को शांति कमेटी की बैठक के बाद धर्मगुरुओं से थानेदार व चौकी प्रभारी ने संवाद किया था । शाम को थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी ने मय फोर्स के साथ पैदल गस्त गश्त किया था । जिसका असर सभी जगह दिखा। हनुमंत विहार चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार झा, एसआई मंजीत व इंद्रपाल,सिपाही ओम प्रकाश,सुखवीर के साथ सुबह से ही हरी मस्जिद के बाहर मुस्तदी से डटे हुए थे | पुलिस के साथ सिविल डिफेन्स,पुलिस युवा मित्र ने सामंजस्य बनाकर नमाज अदा कराने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई | जुमे की नमाज शांतिपूवर्क संपन्न होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान सर्वेश पाठक (पुलिस युवा मित्र),पल्लव, सिविल डिफेन्स से संजय मिश्रा, अभिषेक तिवारी, देवेंद्र पोरवार, सुरेश शुक्ला,श्याम कुशवाहा आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट – सर्वेश पाठक