भूसे के गोदाम में लगी आग: 10 घंटे मे पाया गया आग पर काबू

शाहजहांपुर – शाहजहांपुर मे भूसी के गोदाम में लगी आग पर 10 घंटे बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है। दमकल की गाड़ियां लगातार आग बुझाने का कार्य कर रही है। चौंकाने वाली बात है कि इस आग में भी बुलडोजर का इस्तेमाल करना पड़ा है। गोदाम के अंदर न पहुंचने की वजह से आग लगातार भड़क रही है जिसके चलते बुलडोजर को जरिए दीवार कोटा का मलबा निकाला जा रहा है। दीवार और मालवा हटने के बाद दमकल कर्मी आग बुझाने के लिए पानी की बौछार डालकर लगातार बुझाने में जुटे हुए हैं। बताया कि इस गोदाम में इतना मलवा है कि कर्मचारी गोदाम मे अंदर नहीं पहुंच पा रहे हैं जिसके चलते आग बुझाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें उस समय हड़कंप मच गया जब भूसी और खाली बोरे के गोदामों में भीषण आग लग गई आग लगते ही फैक्ट्री से में रखा सामान धू धू कर जलने लगा। आग की खबर लगते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची है जहां लगातार आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। गोदाम के अंदर आग फैलने से दमकल की गाड़ियां अंदर नहीं पहुंच पा रही है जिसके चलते जेसीबी मशीन से दीवार तोड़ी जा रही है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। फिलहाल दमकल कर्मी 30 दमकल कर्मी इस आग को बुझाने में जुटे हुए हैं। इस आग से फैक्ट्री में लाखों का नुकसान हुआ है।

वीओ1-मामला थाना रोजा के निवाजपुर गांव का है जहां अमित मल्होत्रा ने दो व्यापारी अमित और सर्वेश को गोदाम किराए पर दे रखा है जहां दोनों व्यापारी भूसी का कारोबार करते हैं। देर रात भूसी के बोरों और बोरों के मंडलों में अचानक आग लग गई आग लगते ही फैक्ट्री के दोनों गोदामों में आग फैल गई आग की सूचना पर देर रात दमकल की 6 गाड़ियां पहुंची जहां 25 कर्मी लगाता आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं इस दौरान आग अंदर फैले होने की वजह से जेसीबी मशीन के जरिए दीवाल तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस आग से दोनों व्यापारियों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है वहीं इस आग के फैलने से आसपास इलाके में सतर्कता बरती जा रही है। फैक्ट्री में आग लगने से गोदाम में भरी भूसी को मजदूरों के जरिए शिफ्ट किया जा रहा है जिसके चलते व्यापारियों ने मजदूरों को भी जान जोखिम में डाल दिया है।

-अंकित शर्मा,शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *