सरकार की योजनाओ का फायदा किसानों तक पहुंचे- चंद्रप्रकाश

बरेली। जिला विकास अधिकारी चन्द्रप्रकाश ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसान दिवस मे आए कृषकों की समस्याओं का निस्तारण समयान्तर्गत किया जाए। उन्होंने किसान दिवस मे आए कृषकों से कहा कि कृषि से सम्बंधित जो भी समस्याएं तथा शिकायत है। उनको लिखित रूप में दिया जाए, जिससे संबंधित विभाग को उपलब्ध कराकर समस्या का निस्तारण कराया जा सके। बुधवार को जिला विकास अधिकारी विकास भवन के सभागार मे किसान दिवस का अध्यक्षता कर रहे थे। जिला विकास अधिकारी चन्द्र प्रकाश ने सभी सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि किसानों के लिए जो भी योजनाएं आती हैं उन्हें किसानों तक अवश्य पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र से जुड़े सम्बंधित विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी तकनीकी सहायकों के माध्यम से दी जाए। उन्होंने कृषकों को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। आईवीआरआई के डॉ. रंजीत सिंह ने किसान दिवस मे आए कृषकों को फसलों तथा आम, अमरूद, कटहल आदि की बागवानी करने और मछली, मधुमक्खी पालन आदि की जानकारी दी। बैठक मे उप निदेशक कृषि वीरेन्द्र सिंह, जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ललित कुमार, उप निदेशक मत्स्य सृष्टि, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एमएम प्रसाद, आईवीआरआई के डॉ. रंजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी तथा कृषक उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *