बरेली। जनपद मे अन्तर्राष्ट्रीय अष्टम योग दिवस तथा आजादी के 75वें अमृत मोहत्सव के अन्तर्गत जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के निर्देशों के क्रम अमृत योग सप्ताह के दूसरे दिन की शुरुआत जनपद मे प्रातः योग चेतना दौड़ व मशाल दौड़ के साथ अमृत योग सप्ताह का शुभारम्भ गांधी उद्यान से क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और दौड़ का समापन स्पोर्टस स्टेडियम मे हुआ। दौड़ मे स्वयंसेवी संस्थाओं क्रीड़ा भारती, ब्रम्हाकुमारी, आर्यवीर योग संस्थान, एक गूंज, सूरज मुखी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. विभाग ने योद्धा स्पोर्ट एकेडमी, अन्य स्कूलों व स्वयं सेवी संस्थाओं आदि ने प्रतिभाग किया। साथ ही जिले में वृहद स्तर पर जगह-जगह योग शिविरों का आयोजन कर योग अभ्यास कर योग अमृत सप्ताह मनाया गया। होमियोपैथी असपताल, 43 हैल्थ वैलनेस सेंटर व राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, स्कूलों, 5 आयुर्वेदिक कालेजों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, जिला जेल, जी.टी.आई., आई.टी.आई, अवंती बाई, विश्वविद्यालय आदि में भी योग अमृत योग सप्ताह मनाया गया। साथ ही जनपद में अधिक से अधिक लोगों को फोटो अपलोड करने के लिए जागरूक भी किया गया।।
बरेली से कपिल यादव