बरेली। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पैगंबर को लेकर दिए गए बयान के विरोध मे बरेली मे 17 जून का होने वाला प्रदर्शन एक बार फिर टल गया है। मौलाना का कहना है की प्रदर्शन के लिए उन्हे जिला अनुमति मिल गई है। सूत्रों की माने तो जिला प्रशासन शुक्रवार के अलावा किसी भी दिन अनुमति देने के लिए तैयार था। मौलाना ने अपील की है की इस शुक्रवार कोई भी प्रदर्शन नही करेगा। प्रदर्शन का आह्वान करने वालो आला हजरत से जुड़े संगठन इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने खुद प्रदर्शन टालने का ऐलान किया है। मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि अब प्रदर्शन 17 जून शुक्रवार की बजाए 19 जून रविवार को होगा। मौलाना ने कहा कि जुमा के दिन प्रदर्शन से प्रशासन को डर लग रहा था। इसलिए प्रदर्शन को दो दिन आगे बढ़ा दिया गया है। इससे पहले मौलाना ने 10 जून का प्रस्तावित धरना प्रदर्शन भी टाल दिया था। तब कहा था कि गंगा दशहरा को लेकर उन्होंने ऐसा निर्णय लिया है। पैगंबर मोहम्मद को लेकर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान को लेकर शुरू हुआ बवाल थम नही रहा है। नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तीन जून को कानुपर और 10 जून को प्रयागराज मे हिंसा हुई थी। उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव के साथ ही आगजनी की थी। 10 जून को बरेली मे भी प्रदर्शन का ऐलान हुआ था। हालांकि बाद मे तौकीर रजा ने प्रदर्शन टाल दिया था। फिर 11 जून को ऐलान किया था कि अब 17 जून को जुमा के दिन बरेली मे प्रदर्शन किया जाएगा। एडीजी ने भी बिना अनुमति धरना प्रदर्शन पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी। एडीजी बरेली जोन राजकुमार ने कहा था कि बिना अनुमति प्रदर्शन करने वालों और आयोजकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनके ऊपर गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। एडीजी के आदेश मे कहा गया था कि बरेली जोन (बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, मुरादाबाद और बिजनौर) में धारा 144 लागू है। इसलिए कोई बिना अनुमति प्रदर्शन न करे। साथ ही प्रशासन धर्मगुरुओं और संभ्रांत लोगों से भी शांति कायम रखने में मदद करने की अपील कर रहा है। वहीं अब मौलाना तौकीर रजा ने एक बार फिर से प्रदर्शन को टालने का एलान कर दिया है। मौलाना ने कहा अब 19 जून को प्रदर्शन होगा।।
बरेली से कपिल यादव