बरेली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों ने कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे व सीडीओ जग प्रवेश को बुके देकर स्वागत किया। बुधवार को प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह के नेतृत्व मे शिक्षामित्र संघ का प्रतिनिधिमंडल ने कमिश्नर व सीडीओ को बुके देकर स्वागत व शिक्षामित्रों की समस्याओं से अवगत कराया। कमिश्नर ने शिक्षामित्रों की समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिया कि किसी भी शिक्षामित्र को अपनी समस्या के लिए परेशान होने की जरूरत नही है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कपिल यादव, महामंत्री कुमुद केशव पांडे, मनोज शर्मा, हेत सिंह यादव भगवान सिंह यादव, विजय चौहान सहित कई शिक्षामित्र मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव