बरेली। जिले मे परचम कुशाई से उर्स-ए-ताजुशरिया का आगाज हो गया है। शहर के कोहाड़ापीर से परचम कुशाई जुलूस फरमान हसन खां (फरमान मियां) की कयादत में शुरू हुआ। परचम कुशाई जुलूस में बड़ी संख्या में अक़ीदतमंद शामिल हुए। यह जुलूस कुतुबखाना, बिहारीपुर आदि रास्तों से होकर ताजुशरिया मुफ़्ती अख्तर रज़ा खां (अजहरी मियां) की दरगाह पहुंचा। दरगाह पर चादरपोशी कर मुल्क के अमन और तरक्की के लिए दुआएं की गई। सोमवार की रात करीब दो बजे मुफ़्ती-ए-आजम हिंद का कुल शरीफ हुआ। कुल शरीफ से पहले उलमा में दिन पर रोशनी डाली। मुसलमानों से नमाज कायम करने की बात कही. झूठ, गीबत से बचने को कहा गया। दरगाह के सज्जादानशीन काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ़्ती असजद रज़ा खां ने मुल्क के अमन को दुआएं की। इस दौरान बड़ी संख्या में अकीदतमंद मौजूद थे। मदरसा जमीयतुररज़ा, मथुरापुर में मदरसे से शिक्षा पूरी करने वाले 200 स्टूडेंट को दस्तारबंदी की गई। उर्स के आयोजक एवं जमात रज़ा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमान हसन खां ( सलमान मियां) ने बताया कि मंगलवार की शाम 7.10 बजे ताजुशरिया का कुल शरीफ हुआ। हाफिज इकराम, शमीम अहमद, डॉ. मेहंदी हसन ने उर्स में आने वाले अकीदतमंदों को खाना (लंगर) खिलाया. इसके साथ ही जगह-जगह पानी की व्यवस्था कराई। उर्स में सपा के महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी समेत शहर की प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की।।
बरेली से कपिल यादव