शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के जिला अस्पताल में भर्ती एक महिला की बीती रात मौत हो गई।आक्रोशित परीजनो ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा काटा और अस्पताल स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी।घटना से अस्पताल परिसर में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे मामले को रफा दफा कराया।जिसके बाद आक्रोशित परिजन शव लेकर चले गए। सीएमएस डॉ. एयूपी सिन्हा ने बताया की कांट निवासी मंजू देवी को कुछ दिनों पूर्व जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीती देर रात उपचार के दौरान मंजू देवी की मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित परीजनो ने जमकर हंगामा काटा। इस दौरान म्रतक महिला के परीजनो ने अस्पताल स्टाफ के साथ अभद्रता करते हुए पुलिस की मौजूदगी में असप्तल स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना से अस्पताल परिसर व अन्य मरीजों तथा तमीरदारो में हड़कम्प मच गया।मौके पर मौजुद पुलिस कर्मियों ने जैसे तैसे स्थिति को संभाला और परीजनो को समझा बुझाकर गुस्सा शान्त किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही लेकिन परिजन बगैर पोस्टमार्टम कराए शव लेकर घर चले गए।सीएमएस ने बताया कि पुलिस को तहरीर दे दी गई है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर