बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि वर्तमान समय मे धन के निवेश के अवसर बढ़ते जा रहे है। इस क्षेत्र का लगातार विस्तार हो रहा है और सम्भावनाएं भी बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे है। इसी के साथ साथ वित्तीय धोखाधड़ी के मामले भी सामने आ रहे हैं। इस चुनौतियों से निपटने के लिए लगातार प्रशिक्षित होते रहना आवश्यक हो गया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नेहरू युवा केंद्र के तत्वधान मे जिला युवा कल्याण अधिकारी पुष्पा सिंह के नेतृत्व में निवेशक शिक्षा जागरूकता और संरक्षण अभियान के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जवाहर पैलेस किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में वित्तीय नियमों, म्यूच्यूअल फंड में निवेश, शेयर में निवेश, क्रिप्टो करैंसी, बैंक निवेश स्कीम, पोस्ट ऑफिस स्कीम, वित्तीय धोखाधड़ी आदि विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पांच विकास खंड के 80 युवक एवं युवतियों को निवेशक शिक्षा, जागरूकता और संरक्षण के बारे मे तीन दिवसीय आवासीय कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए चलाया जा रहा है। कार्यक्रम मे जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर, अजय कुमार, भूपेंद्र सिंह, राजेश्वरी मीणा उपस्थित रहे। जिसमें लेखा जोखा अधिकारी राजेश्वरी मीणा एवं अरुण देव, हरिओम गंगवार, सुनील सक्सैना, विमल कुमार, विशाल यादव, अनीता देवी, राजवती, पूजा आदि एनवाईवी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव