प्रयागराज – प्रयागराज में स्पाई कैमरा लगाकर लड़कियों का वीडियो बनाने वाले हॉस्टल संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शहर म्योहाल के चौराहे के पास गर्ल्स हॉस्टल की बाथरूम में स्पाई कैमरा लगाकर रिकॉर्डिंग की कारगुजारी सामने आई है। गुरुवार दोपहर कैमरे का पता चलने पर गर्ल्स हॉस्टल संचालक आशीष खरे को कर्नलगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वह डॉक्टर का बेटा है।
उससे पूछताछ की जा रही है पुलिस को उम्मीद है कि उससे पूछताछ के बाद और कई बातों के साथ ही कुछ लोगों के नाम भी सामने आएंगे।
म्योहाल चौराहे के पास रहने का रहने वाला आशीष खरे गर्ल्स हॉस्टल का संचालक है वह छात्राओं को बहुत कम पैसे पर कमरा किराए पर देता था। आज दोपहर को छात्राएं कर्नलगंज थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि बाथरूम में स्पाई कैमरा लगा हुआ है इसे शावर में लगाया गया है।
– पूनम चौरसिया की रिपोर्ट