सिरसा जागीर नदी मे मिला अज्ञात युवक का शव, जताई हत्या की आशंका

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के बहगुल नदी की डबरी मे 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नदी से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव सिरसा जागीर मे बहगुल नदी की डवरी मे 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह व चौकी इंचार्ज ललित कुमार टीम के साथ पहुंचे। पहुंची पुलिस ने ड्रम की नाव से शव को बाहर निकाला उसके बाद गांव वालों से शव की शिनाख्त कराई लेकिन शिनाख्त नही हो पाई। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक काली पैंट, कत्थई कलर का माचो नेकर, गिरे हरी पट्टी की सैंडो बनियान पहना हुआ था। उसकी पेंट की जेब में पीछे सफेद रंग की कमीज निकली और उसकी जेब में मोबाइल फोन की एक लीड निकली उसके दाहिने हाथ पर लोकेश नाम लिखा है। सिरसा जागीर गांव मे चर्चा थी कि इस युवक को दो दिन पहले मोटरसाइकिल से दो लोग इसका पीछा कर रहे थे। ये गांव मे पूरब की तरफ से आया था और कुछ लोगों ने आगे से घेर लिया। उसके बाद वह नदी मे कूद गया और डूब गया। वह लोग भाग गए। दो दिन बाद मंगलवार को उसका शव ऊपर आया तो गांव वालों ने देखकर पुलिस को सूचना दी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *