बरेली। सोमवार को मंडलायुक्त कमिश्नरी सभागार मे मंडल स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। कमिश्नर आर रमेश कुमार ने मंडल में औद्योगिक विकास पर विशेष जोर देते हुए मंडलीय विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री की मंशा एवं निर्देश के अनुरूप विभाग उद्यमियों का समुचित सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार उद्यमियों के हितों की अनदेखी न होने पाए। उन्होंने बहेड़ी की मेगा फूड पार्क की विद्युत लाइन का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने कहा कि उद्यमियों के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर एक निश्चित समय सीमा मे निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि बरेली मंडल की अपने विभिन्न स्थानीय उद्योगों से राष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान है। इन उद्योगों तथा व्यवसायों को सरकार द्वारा निमित्त साधन एवं सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जाएं। बैठक मे संयुक्त आयुक्त, उद्योग ऋषि रंजन गोयल ने बताया कि रेलवे से सम्बन्धित प्रकरण पर दोहना मे बन रही रेक साइडिंग एक वर्ष के भीतर पूर्ण हो जाने एवं रेलवे के अधिकारियों ने उद्यमियों से सुझाव मांगा गया है। ट्रांसपोर्ट नगर बरेली मे मंडलायुक्त ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया कि अग्निशमन केन्द्र की स्थापना की कार्यवाही त्वरित गति से पूर्ण कराये। बैठक में मेगा फूड पार्क, बहेड़ी की स्थापना के संबंध में क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि औद्योगिक क्षेत्र मेगा फूड पार्क 05 भूखण्डों का आवंटन हो चुका है। मेगा फूड पार्क का विद्युत उपकेन्द्र 33/11 तैयार हो गया है। जिसके लिये विद्युत लाइन का 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। अगले 2-3 माह मे लाइन का समस्त कार्य पूर्ण हो जायेगा। आवंटन हेतु इकाईयों से सम्पर्क किया जा रहा है। जनपद शाहजहांपुर में औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेंटर के क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेंटर शाहजहांपुर मे निर्माण कार्य हेतु टेण्डर किया गया है जो कि फाइनल हो गया है। शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा। बैठक मे एसपी सिटी रविन्द्र सिंह, योगेन्द्र कुमार, जैस्मीन, दुर्गेश कुमार, एसके त्रिपाठी, संतोष कुमार, बृजपाल सिंह, चन्द्रमोहन शर्मा, अभिनेश कुमार, ओमप्रकाश, पवन अरोड़ा, राजेश गुप्ता, एसके सिंह, दिनेश गोयल, मो. आरिफ, तनुज भसीन, नीरज गोयल, आशुतोष शर्मा, विमल रेवाड़ी आदि उद्यमीगण सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव
