वाराणसी/जंसा -जंसा थाना क्षेत्र के बरेमा गांव निवासी पतिराज राम नामक एक व्यक्ति के यहां शनिवार को दोपहर में बाइक सवार दो युवक पहुचे।उन्होने कहा कि आप का प्रधानमंत्री आवास आ गया है।अपना आधार कार्ड व दस हजार रूपया हम लोगों को दीजिए ताकि आगे की कार्य वाही की जा सके। पतिराज राम किसी प्रकार से पैसा जुटा कर अपना आधार कार्ड व दस हजार रूपया दिये।रूपया लेने के बाद दोनों उनसे जंसा बाजार पहुचने को कहा ताकि अन्य कोरम भी पूरा हो सके।दोनों उचक्कों वाइक से रवाना हो गये पतिराज राम साइकिल से जंसा बाजार पहुचे और तीन घंटे तक दोनों का इंतजार करते रहे किन्तु दोनों नही मिले तो वापस गांव आ गये और अपने परिवार के लोगों को सारी जानकारी दिये। जानकारी पर परिवार के लोग प्रार्थना पत्र लेकर रामेश्वर पुलिस चौकी पहुचे तो चौकी प्रभारी डांट कर भगा दिया।चौकी प्रभारी के व्यवहार से गांव के लोगों में आक्रोश है।ग्रामीणों ने सोमवार को एसएसपी से मिलकर चौकी प्रभारी के इस ब्यवहार की शिकायत करेंगे।
-संवाददाता- एस के श्रीवास्तव विकास