बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक(टिकैत) ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर ब्लॉक परिसर मे धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने मुख्य विकास अधिकारी को संबोधित 13 सूत्रीय ज्ञापन एडीओ सी को सौंपा। ज्ञापन मे दी गई मांगों को पूरा करने को कहा। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक (टिकैत) के तहसील अध्यक्ष चौधरी सुधीर बालियान के नेतृत्व किसानों ने सोमवार को ब्लॉक परिसर मे धरना दिया। किसानों ने मुख्य विकास अधिकारी के नाम 13 सूत्रीय ज्ञापन को ब्लॉक कार्यालय मे सौंपा। किसानों ने गांवों मे बनाए पशु शैडो मे हुई बसूली, शाही मे किसानों की जमीन पर दबंगों ने फसल को रौंदने, कस्बे मे ठेका देसी शराब की दुकानों पर अवैध शराब बेची जाने, औंध में कई प्रमुख जमीनों पर दबंगों का कब्जा होने, आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला मे भिजवाने, बाढ़ में नष्ट हुई फसल का मुआवजा दिलाने, शेरगढ़ मे किसान के पुत्र को पुलिस द्वारा पीटने के मामले मे जांच कराए जाने, बगरऊ मे मनरेगा से नाली निर्माण व तालाबों से अवैध कब्जा हटाए जाने, ओलावृष्टि से हुए नुकसान के बीमे के पैसों जांच कराने व इंडिया मार्का हेड पंपों की जांच व दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की है। ब्लॉक पहुंचे किसानों मे तहसील महासचिव ठाकुर अरविंद सिंह सोमवंशी, राजीव पाल, विशाल पाल, सफी अहमद, प्रश्नजीत, प्रेमशंकर कोरी, मानसिंह, श्यामलाल, जितेंद्र, जगदीश, झंडू सिंह, इकरार अंसारी सहित कई अन्य किसान शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव