मीरगंज मे घरेलू कलह मे दंपति ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत

मीरगंज, बरेली। पति से कहासुनी के बाद नाराज महिला ने जहर खा लिया। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने महिला को रामपुर के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया। हालात मे सुधार नही होने पर महिला को बरेली के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पत्नी की मौत से आहत पति ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना मीरगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी इसी साल मार्च माह मे मिलक थाना क्षेत्र के निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही दंपति में अक्सर विवाद रहता था। रविवार की सुबह भी किसी बात को लेकर दोनों मे कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे महिला की हालत बिगड़ गई। सूचना मिलते ही मायके वाले मौके पर पहुंच गए। वे महिला को इलाज के लिए रामपुर ले गए। हालत मे सुधार न होने पर मायके वालों ने महिला को बरेली के बायपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही युवक ससुराल पहुंच गया। जहां ससुरालियों ने उसे आड़े हाथों ले लिया। कार्रवाई के डर से युवक ने जंगल मे जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर युवक ने जंगल मे काम कर रहे लोगों को बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है। इसके बाद युवक कुछ दूर जाकर जमीन पर गिर गया। ग्रामीणों ने युवक की ससुराल मे जहर खाने की सूचना दी। जानकारी होते ही ससुराली मौके पर पहुंच गए। वे युवक को उठाकर अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते मे उसकी मौत हो गई। पति-पत्नी की मौत से परिवारों मे कोहराम मच गया। युवक के परिजनों ने दोनों शवों को गांव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। एसओ दयाशंकर ने बताया कि किसी ने ऐसी घटना की सूचना पुलिस को नही दी है। शिकायत मिलने पर पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *