बहेड़ी, बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के निर्देशों के क्रम मे उप जिलाधिकारी बहेड़ी ने नगर पालिका परिषद, पीएनसी तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के साथ बहेड़ी की सीमान्तर्गत नैनीताल बाईपास रोड, लोधीपुर चौराहे से मोहम्मदपुर चौराहे तक पश्चिमी साईड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़क किनारे हुए स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण को हटवाया गया।इस अभियान में लगभग 1.2 किमी की रेंज मे 1500 वर्ग मीटर की जगह को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। लगभग 55 दुकानदारों ने टीनशेड, स्लैब डालकर सरकारी रास्ते पर स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण कर लिया था, जिसे शुक्रवार को अभियान के अंतर्गत हटवा दिया गया। अतिक्रमण अभियान मे लगभग 3.1 करोड़ रूपए की भूमि को खाली कराते हुए सड़क को चौड़ाकर पीएनसी के सुर्पुद कर दिया गया। इसी प्रकार ग्राम रिछा खास के गाटा संख्या 173 रास्ते से वफाउर रहमान पुत्र फजलुर रहमान निवासी रिछा का सरकारी भूमि पर से कब्जा हटवाया गया। इस भूमि का मूल्य 16,77000 है।।
बरेली से कपिल यादव