फरीदपुर, बरेली। फरीदपुर मे कुत्तों से बचने के लिए भाग रहे किशोर की रोडवेज बस से कुचल कर मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर का शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस बस चालक की तलाश कर रही है। परिजनों ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात को फरीदपुर के मिर्धान मोहल्ले का मोहम्मद शैफर (15) पुत्र सरताज हाईवे स्थित दुकान पर मार्टिन लेने गया था। परिजनों के मुताबिक वह दुकान से लौट रहा था। इसी दौरान पुरानी तहसील के सामने कुत्तों के झुंड ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। कुत्तों का झुंड देखकर किशोर उनसे बचने के लिए भागने लगा। इसी दौरान वह शाहजहांपुर की ओर से आ रही रोडवेज बस की चपेट मे आया गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के दुकानदारों ने रोडवेज बस को घेरने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। बेटे का शव सड़क पर पड़ा देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बस को पकड़ने की कोशिश की लेकिन सफलता नही मिली। पुलिस ने किशोर का शव पोस्टमार्टम को भेजा है। किशोर चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था।।
बरेली से कपिल यादव