बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर बाइक से लौट रहे बाबा पर बाइक सवार दो लोगों ने फायर झोंक दिया। घटना में बाबा बाल बाल बच गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। हालांकि पुलिस जमीनी विवाद का मामला बताकर घटना को संदिग्ध बता रही है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव चनेटा मढ़ी पर रहने वाले बाबा भगवान दास गुरुवार की दोपहर के बाद मीरगंज से फतेहगंज पश्चिमी के लिए बाइक से लौट रहे थे। तभी धनेटा फाटक और भाखड़ा नदी के बीच मे पहले टीन सेड के पास खड़े बाइक सवार दो युवकों ने उन पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया।फायर उनके नही लगने से वह वाल वाल बच गए लेकिन फायर की आवाज और उसकी दहशत से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर रोड पर गिरने से वह चोटिल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने उनके बताए अनुसार उनका पीछा किया लेकिन बाइक सवार आरोपी फरार हो गए। 112 पुलिस की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने भी जांच पड़ताल की है। लेकिन हमलावर नही मिले। बाबा भगवानदास ने पास के ही गांव के दूसरे समुदाय के दो लोगो पर फायर मारने का आरोप लगाया है। थाना के कार्यवाहक प्रभारी नरेन्द्र सिंह के मुताबिक मढ़ी की जगह का आरोपियों से जमीनी विवाद चल रहा है। जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। घटना की जांच की जा रही है। सही पाए जाने पर कार्यवाही की जायेगी।।
बरेली से कपिल यादव