बरेली। निपुण भारत के तहत शुक्रवार को अपर निदेशक डॉ पवन सचान ने ब्लॉक क्यारा के प्राथमिक विद्यालय लखौरा की मंडलीय बाल वाटिका का निरीक्षण किया। अपर निदेशक बाल वाटिका को देखकर गदगद हुए। इसके साथ ही वह कक्षा एक के बच्चों से बात की और वहां हो रही गतिविधियों को समझा। अपर निदेशक को प्रधानाध्यापिका नीता जोशी ने विस्तार से बाल वाटिका के बारे मे जानकारी दी। बाल वाटिका के परिणाम स्वरूप ही वह अपने नामांकन लक्ष्य से अधिक का लक्ष्य प्राप्त कर चुकी है और अभी भी नामांकन जारी है। बाल वाटिका के प्रदेश प्रभारी व अपर निदेशक डॉ पवन सचान बच्चों से बात कर अत्यंत प्रसन्न हुए। इसके साथ ही प्रधानाध्यापिका नीता जोशी को प्रदेश मे अवसर देने की बात कही। निरीक्षण के दौरान बीईओ मनोज राम ने बताया कि प्रधानाध्यापिका सहित समस्त स्टाफ के प्रयास के संयुक्त प्रयासों का ही परिणाम है कि ग्राम लखौरा के सभी बच्चे सरकारी स्कूल मे ही नामांकित है। अभिभावक भी विद्यालय में गौरवान्वित होकर अपने बच्चों का नामांकन करवाते है। बीईओ फरीदपुर ने भी प्राथमिक विद्यालय लखौरा के प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की। निरीक्षण टीम के साथ डॉ अनिल चौबे, डॉ लक्ष्मी शुक्ला, धरमवीर सिंह, एआरपी लक्ष्मी कांत शुक्ला आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव