बरेली। जिले मे आए दिन चोरी छिपे गोकशी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। हद तो तब हो गई जब हौसले बुलंद पशु तस्करों ने शहर कोतवाली के पीछे खंडहर मे गोकशी करनी शुरू कर दी। गुरुवार को थाना काेतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोकशी करने वाले चार तस्करों को धर दबोचा। मौके से पुलिस ने करीब एक कुंतल गोवंशीय पशु का मांस और गाेकुशी मे प्रयुक्त होने वाले औजार बरामद किए है। पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरफ्तार पशु तस्कर काफी समय से गोकशी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर आजमनगर मोहल्ले मे एक खंडहर के अंदर गोकशी करते है। उसके बाद सुबह होते-होते मांस की सप्लाई कर देते है। जिसके बाद पुलिस ने गाेकशी करने वालों को पकड़ने के लिए मुखबिर का जाल बिछाया। गुरुवार की दोपहर कोतवाली पुलिस ने शहर के आजमनगर स्थित खंडहर मे पशु तस्कर दिन मे गोकशी को घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद कोतवाली इंस्पेक्टर हिमांशु निगम के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने दबिश दी तो गाेकशी कर मांस कांटते चार तस्करों को धर दबोचा। पकड़े गए पशु तस्करों ने अपना नाम ताजीम पुत्र हसीन निवासी मोहल्ला काजीटोला थाना बारादरी, कफील पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी रीठा भट्टी मठ की चौकी थाना कोतवाली, लताफत हुसैन पुत्र मुख्तार हुसैन निवासी कुप्पे वाली मस्जिद मठ चौकी थाना कोतवाली बरेली, अंसार पुत्र मोहम्मद इब्राहिम निवासी आजमनगर गरीबदास मन्दिर के पास थाना कोतवाली बताया। इस दौरान पुलिस ने मौके से करीब एक कुंतल गोवंशीय पशु का मांस बरामद करने के साथ ही गोकशी करने के औजार भी बरामद किए। पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वह गाय चोरी करने के बाद मौका मिलते ही उसे काट देते थे। इसके बाद गोवंशीय पशुओं के मांस को आजमनगर, कैंट, बारादरी और किला क्षेत्र मे जल्द से जल्द सप्लाई कर देते थे। पिछले कई महीने से वह गोवंशीय पशुओं का कटान कर रहे थे। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव