2600 किलोमीटर की यात्रा पर निकला 10 साल का आरव

शाहजहांपुर – देशभक्ति का जज्बा दिल मे लिए 10 साल का आरव मणिपुर से दिल्ली के लिए साइकिल यात्रा पर निकला है। आरव के मन में देश के प्रति जहां एक तरफ बेपनाह प्यार है वही देश पर कुर्बान होने वाले शहीदों का सम्मान भी है। हालांकि आरव की उम्र केवल 10 साल है मगर फिर भी उसका जज्बा देश के लिए किसी जवान से कम नहीं है। आरव के पिता डॉक्टर अतुल भारद्वाज पेशे से डॉक्टर हैं और आरव अपने बाबा और पिता को अपना आइडियल मानता है। आरव के बाबा बचपन से ही क्रांतिकारी और बलिदानियों की कहानियां आरव को सुनाते रहे है। आरव अपने बाबा की कहानियों से ही प्रेरित हुआ। वही जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी में नेशनल वार मेमोरियल नेताजी का स्टेचू लगाया तब आरव ने सोचा कि वह भी आजादी के अमृत महोत्सव और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सम्मान में कुछ करेगा। आरव मेथ जब देश के लिए कुछ करने की सोची तो उसके पिता और बाबा ने उसको प्रोत्साहित किया, और 14 अप्रैल को आरव मणिपुर के आई0 एन0 ए0 मेमोरियल से साइकिल यात्रा लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ, इस साइकिल यात्रा में आरव के पिता डॉक्टर अतुल भारद्वाज भी आरव को प्रोत्साहित कर रहे हैं और उसके साथ वह भी मणिपुर से दिल्ली के लिए साइकिल से ही रवाना हुए हैं आरव को आशीर्वाद देने के लिए उसके बाबा एक कार से उनके साथ चल रहे हैं। आरव का कहना है कि जिस तरह से कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एक है वैसे ही मणिपुर से मुंबई तक भी भारत एक है। आरव की साइकिल यात्रा देश के 8 राज्यों से होकर गुजर रही है। आरव ने साइकिल से सफर तय करते हुए मणिपुर, नागालैंड, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार पार कर लिया है, और इस समय उत्तर प्रदेश में है, जिसके बाद उन्हें हरियाणा होते हुए दिल्ली पहुंचना है। आज आरव की साइकिल यात्रा उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर पहुंची जहां पर आरव और उसके पिता ने शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया और मंदिर जाकर देश की एकता और अखंडता के लिए प्रार्थना भी की। साथ ही आरव ने बताया कि उसकी यात्रा का मकसद है कि लोगों को आजादी का महत्व पता चले और लोग इस बात को समझे की आजादी कैसे मिली और कितनी महत्वपूर्ण है। हालांकि आरव ने अब तक कुल 2100 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है। और वह 15 मई को लगभग 500 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद नेशनल वॉर मेमोरियल दिल्ली पहुंचकर अपनी यात्रा समाप्त करेंगे।

– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *