जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 37 बिंदुओं के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

*कार्यों में लापरवाही या शिथिलता किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं

*जिलाधिकारी ने एफआरयू की प्रगति ठीक न मिलने पर डाॅ0 अमित से स्पष्टीकरण तथा फसल बीमा के डाटा ठीक न मिलने पर डीडी कृषि पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की

प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में विकास प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए सिल्ट सफाई तथा चेकडैम मनरेगा द्वारा बनाया जा रहा है, उसे सहायक अभियंता को निरंतर निरीक्षण करने के निर्देश दिये है। उन्होंने बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए विद्युत आपूर्ति की जानकारी ली तथा आ रही बिल की शिकायतों को विद्युत विभाग के अभियंता को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिये है तथा सभी क्षेत्र के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सप्ताह में तीन दिन फील्ड का विजिट अवश्य करें, जिससे अद्यतन स्थिति की जानकारी के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य हो। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री किसान श्रम निधि, किसान सम्मान निधि तथा फसल बीमा के डाटा ठीक न मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट सीएमओ से पेश करने का निर्देश दिये है। बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत चिन्हित बच्चों की जानकारी ली तथा सीएमओ को कोरांव, हण्डिया स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। एफआरयू की प्रगति ठीक न मिलने पर डाॅ0 अमित से स्पष्टीकरण काॅल किया है। सामुदायिक शौचालयों की जानकारी लेते हुए डीपीआरओ को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये है। हैण्ड पम्प रिबोर की जानकारी ली, प्रधानमंत्री आवास शहरी, ग्रामीण की जानकारी लेते हुए लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने पेंशन योजनाओं की जानकारी लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जो भी पात्र व्यक्ति है, उन्हें इस योजनाओं का लाभ दिया जाये। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा करते हुए कहा है कि जो भी बच्चे है, उनकी सुपरवाइजरों द्वारा सूची तैयार कर उन्हें पौष्टिक आहार दिया जाये। कायाकल्प के तहत सोसायटी (समितियों) को भी मेन्टेन कराये जाने के निर्देश दिये है। आई0टी0आई प्रधानाचार्य से लैपटाॅप वितरण की जानकारी लेते हुए कुल कितने के सापेक्ष कितने वितरित किये गये है तथा जो भी अभी बचे है, उनका ससमय वितरण सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, डी0एस0टी0ओ0 जितेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *