बरेली। रविवार को विश्व थैलेसीमिया दिवस पर आईएमए हॉल मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। थैलेसीमिया पीड़ित बच्चो के जज्बे को सराहा और उनको सम्मानित किया। इस मौके पर बच्चो के घरवालों को डाक्टरों ने बीमारी के बारे में जानकारी दी। हर साल आठ मई को विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाया जाता है। रविवार को आईएमए मे थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों के लिए काम करने वाली सोसाइटी की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिथरी विधायक डा. राघवेंद्र शर्मा ने थैलेसीमिया रोग की गंभीरता के बारे में बताया। बीमारी से पीड़ित बच्चों के साथ उनके परिजन कार्यक्रम में आए। आईएमए अध्यक्ष डा. विमल भारद्वाज ने बीमारी के लक्षण और इलाज के बारे में जानकारी दी और बताया कि आईएमए ब्लड बैंक से थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों को मदद दी जाती है। इस मौके पर बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे डा. जे सरदाना, डा. एमडी छाबड़िया, डा. पारुल, प्रिया समेत अन्य लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव