बाल श्रम करते मिले 15 मासूम, सेवायोजको पर कार्यवाही के निर्देश

बरेली। मिशन शक्ति फोर के तहत बाल श्रम रोकने के लिए टीम शनिवार को नवाबगंज व रिठौरा मे पहुंची। जिसमें संयुक्त टीम ने दुकान वालों को जागरूक कर कहा कि बच्चों से काम न करवाएं। टीम को दर्जनभर से अध्यक्ष विभिन्न प्रतिष्ठानों पर 15 बच्चे बाल श्रम करते हुए मिले। इनके सेवायोजकों के खिलाफ बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम-2016 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही लोगों को बाल श्रम न करवाने के लिए भी जागरूक किया गया। अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी आर.एल. स्वर्णकार, महीप सिंह, बीराम, सौरभ सिंह,।अरुण कुमार, गोविंद सिंह, भूपेंद्र, राहुल विकल आदि लोग रहे। इसके अतिरिक्त अभिलेखों को एकत्र किया गया ताकि उनकी आवश्यकतानुसार शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके। सामाजिक कार्यकर्ता सुमन गंगवार ने तहसील नवाबगंज मे कैम्प का आयोजन किया गया एवं अनिल कुमार आउटरीच कार्यकर्ता द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कैम्प का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त बाल विकास परियोजना अधिकारी मीरगंज, बिथरी चैनपुर ने आलमपुर गजरौला में आयोजन किया गया। जिसमें महिला कल्याण विभाग की टीम ने जानकारी दी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *