बरेली। कोरोना संक्रमण की चौथी लहर कई शहरो मे दस्तक दे चुकी है। इससे सतर्क स्वास्थ्य विभाग जिले मे भी व्यवस्थाओं का खाका एक बार फिर से खींचने मे जुटा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बलबीर सिंह ने बुधवार को कार्यालय मे जिले के सभी सीएचसी के प्रभारी अधीक्षकों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि कोरोना की जांच बढ़ाई जाए। कई ब्लॉकों में सैम्पलिंग बहुत कम हो रही है। यह ठीक नहीं है। लगातार निर्देश दिया जा रहा है कि ब्लॉक मे रोजाना कम से कम ढाई सौ लोगों की कोरोना की जांच की जाए। सीएमओ डॉक्टर बलवीर सिंह ने प्रभारी अधीक्षकों की साथ बैठक में कोविड वैक्सीनेशन पर चर्चा की और कहा कि कई शहरों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वैक्सीनेशन शत प्रतिशत होना जरूरी है। आगे बताया कि टीकाकरण की दूसरी डोज सभी को लगी चुकी है। इसी से तीसरी लहर का प्रभाव बहुत कम रहा। बूस्टर डोज 60 वर्ष के ऊपर वालों को लगाई जा रही है। टीकाकरण के चलते 12 वर्ष तक के बच्चे भी अब कोविड संक्रमण की चपेट में नही आएंगे।।
बरेली से कपिल यादव