डीएम ने शिक्षा विभाग का यूट्यूब चैनल व वन वीक वन थीम का किया शुभारभ

बरेली। जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों मे पठन पाठन की गतिविधियों को रुचिकर एवं सरल बनाने के उद्देश्य से गतिविधि आधारित अधिगम कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के कर कमलों द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार मे किया गया।इस कार्यक्रम मे एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग बरेली नाम से यूट्यूब चैनल का शुभारम्भ किया गया। इस चैनल का निर्माण परिषदीय विद्यालयों में गतिविधि आधारित अधिगम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। जिसमें विभिन्न विषयों की विषयवार प्ले लिस्ट तैयार की गयी है। जिसमें शिक्षकों द्वारा बनायी गयी वीडियो अपलोड की गयी है। सभी शिक्षक वीडियो को देखकर गतिविधि आधारित शिक्षण करेंगे तथा वीडियो बच्चों के साथ भी साझा करेंगे। शिक्षक स्वयं भी वीडियो बनाकर अपने सम्बंधित विषय के एआरपी के माध्यम से चैनल पर अपलोड करवा सकते है। जिससे विद्यार्थियों के सीखने में स्थायित्व प्रदान करने में सहायता मिलेगी। इसी प्रकार परिषदीय विद्यालयों मे सामान्य अध्ययन प्रश्नोत्तरी का भी निर्माण कराया गया है। जिसमें उनकी पाठ्य पुस्तकों से ही 10 उप विषयों के सामान्य प्रश्नों को सम्मिलित किया गया है। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने इस अवसर पर वन वीक-वन थीम कार्यक्रम का शुभारम्भ भी किया। जिसमें प्रत्येक सप्ताह एक थीम (प्रसंग) पर प्रार्थना सभा मे बच्चों से चर्चा करते हुए उनसे जुड़े विभिन्न क्रियाकलापों पर कार्य किया जायेगा ताकि बच्चों में नई शिक्षा नीति के तहत उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर कार्य करते हुए उनमें अर्न्तनिहित प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें विकसित किया जा सके। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं को निर्देश दिए कि यूट्यूब पर ऐसी वीडियो बनाकर डाली जाएं, जिसमें वह छात्रों को पढ़ा रहे हों। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जनपद में ऑपरेशन कायाकल्प में उच्च स्थान प्राप्त किया है, उसी प्रकार लर्निंग स्किलस में भी जनपद को सर्वोच्च स्थान लाने के प्रयास किया जाएं। मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने कहा कि उक्त कार्यक्रम से सम्बन्धित एक वेब पेज विकसित किया जायेगा। जिसमें जनपद मे परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत ऐसे शिक्षक शिक्षिकाओं को जोड़ा जायेगा। जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान दिया है। उक्त कार्यक्रम की मॉनीटरिंग बीएसए द्वारा स्वयं जूम मीट के माध्यम से की जायेगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने कहा कि उक्त कार्यक्रम को विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन करने हेतु समस्त विभागीय अधिकारियों एवं शिक्षकों द्वारा मनोयोग से कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह सहित समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, एसआरजी, एआरपी सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *