भाजपा नेता के भतीजे पर धोखाधड़ी करने के मामले मे मुकदमा दर्ज

बरेली। भाजपा नेता डॉ. अनिल शर्मा के भतीजे के खिलाफ थाना इज्जतनगर पुलिस ने 14 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। एनटीपीसी से रिटायर्ड हुए अपर महाप्रबंधक ने भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन पर आरोप है कि फ्लैट के नाम पर आरोपित ने उनसे 14 लाख रुपए लिए थे। लेकिन 6 साल बाद भी उन्हे फ्लैट नही दिया गया। इस दौरान कंपनी के नाम से दिए गए चैक भी बाउंस हो गए। एसएसपी के आदेश पर थाना इज्जतनगर में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और रुपये हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल इज्जतनगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि थाना प्रेमनगर क्षेत्र के शास्त्री नगर एनक्लेव के रहने वाले अभय कुमार सक्सेना एनटीपीसी के रिटायर्ड जनरल मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि 2017-18 मे उनकी मुलाकात क्लब-7 मे हिमालयन हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के एमडी और भाजपा नेता डॉ. अनिल शर्मा के भतीजे शलभ शर्मा उर्फ शलभ पथिक से हुई थी। बिल्डर ने उन्हें बताया कि वह कुदेशिया फाटक के पास बांके बिहारी अपार्टमेंट बना रहा है। छह महीने में अपार्टमेंट बनकर तैयार हो जाएगा। इस पर अभय कुमार सक्सेना ने एक फ्लैट के लिए 2017-18 मे 14 लाख रुपये के चेक दे दिये। चेक उनके अकाउंट से कैश हो गये लेकिन कई साल बीतने के बावजूद अपार्टमेंट्स का निर्माण नही किया गया। कई बार रुपये मांगने पर तीन चेक दिए गए जो बाउंस हो गए। इसके बाद रुपये मांगने पर बिल्डर टालमटोल करने लगा। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के आदेश पर शलभ शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी और रुपये हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *