राजस्थान- भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की जारी होने वाली सूची अगले सप्ताह तक के लिए टल गई है । करीब 4-5 दर्जन अधिकारियों की सूची इसी सप्ताह जारी होने वाली थी । चूँकि सूची पर होमवर्क पूरा नही हो पाया है । इसलिए सूची अगले सप्ताह तक टाल दी गई है ।
डीआईजी स्तर के अधिकारी विकास कुमार बीएसएफ से लौट आए है, इसलिए वे पदस्थापन की प्रतीक्षा में है । इसी तरह एचजी राघवेंद्र भी डेपूटेशन पूरा करने के बाद पदस्थापन की प्रतीक्षा में है । ये काफी दिनों से कर्नाटक में डेपूटेशन पर थे । रुपिंदर सिंह ने आईजी, अजमेर रेंज का कार्य भार संभालने के बाद आईजी इंटेलिजेंस का पद रिक्त है ।
माना जा रहा है कि व्यापक स्तर पर ऊपर से लेकर तब्दीली होने की संभावना है । जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव का बदला जाना तय माना जा रहा है । इनको क्राइम या एसीबी में लगाया जा सकता है । इसके अलावा एसीबी और जेल के भी चार अफसर बदले जाने की संभावना बताई जा रही है ।
सूत्रों का कहना है कि अमृत कलश और मालिनी अग्रवाल का नाम भी तबादला सूची में हो सकता है । सबसे महत्वपूर्ण पद आईजी इंटेलिजेंस का है । इसके लिए किसी योग्य अफसर की तलाश जारी है । हालांकि एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ बेहतर कार्य कर रहे है, फिर भी इनको एसीबी जैसे विभाग में भेजे जाने की चर्चा है । अगर ये एसीबी में आते है तो एमएन दिनेश को एसओजी का एडीजी या जयपुर का पुलिस आयुक्त बनाया जा सकता है । पुलिस के बाद आरएएस और आरपीएस की जम्बो सूची आने की संभावना है ।
– राजस्थान से राजूचारण